हिमाचल में 21 से खुलेंगे स्कूल, 20 से रात्रि बस सेवा बहाल
शिमला। हिमाचल प्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई प्रदेश मंत्रिमण्डल की बैठक में इसे लेकर फैसला लिया गया। मंत्रिमण्डल ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कन्टेन्मेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को अनुमति प्रदान की है। इस निर्णय के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों को 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर- शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितम्बर, 2020 से खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों अथवा संरक्षकों की सहमति अनिवार्य होगी। वहीं मंत्रिमण्डल ने जिला मण्डी के थुनाग स्थित राजकीय वानिकी एवं बागवानी महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से वानिकी विषय में बीएससी (ऑनर्ज) आरम्भ करने को भी स्वीकृति प्रदान की। यह भी पढ़ें: किसानों के बाद युवाओं के हक में आए बलराज कुंडू यह भी पढ़ें: स्कूल खोलने की तैयारी में सरकार, 12 रूटों पर 20 सितम्बर से रात्रि बस सेवा आरम्भ की जाएंगीः बिक्रम सिंह इसके अलावा प्रदेश में रात्रि बस सेवा को भी बहाल किया जा रहा है। परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार ने 12 रूटों पर 20 सितम्बर, 2020 से रात्रि बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि पालमपुर-शिमला-पालमपुर वाया मंडी रूट पर बस सायं पालमपुर से 6:45 बजे और शिमला से रात्रि 9 बजे चलेगी। पालमपुर-भरमौर-कुगति वाया टांडा कांगड़ा रूट पर बस पालमपुर से दोपहर बाद 3:40 बजे चलेगी और कुगति से सायं 4:45 बजे चलेगी। नयाग्राम-होली-चंबा-फटाहार वाया जोत-चैवाड़ी रूट पर बस नयाग्राम से सायं 3:15 बजे चलेगी और फटाहार से सायं 4 बजे चलेगी। उन्होंने बताया कि बद्दी-जोगिन्द्रनगर वाया स्वारघाट बिलासपुर रूट पर बद्दी से बस सायं 9:30 बजे चलेगी और जोगिन्द्रनगर से सायं 6:30 बजे चलेगी। बद्दी से चंबा वाया नालागढ़-स्वारघाट-भाखड़ा-ऊना-मुबारकपुर-भरवाईं-चिंतपुर्णी-टैरेस-जसूर-नूरपुर-बनिखेत रूट पर बद्दी से बस रात्रि 9 बजे और चंबा से भी रात्रि 9 बजे चलेगी। त्रिलोकनाथ-धर्मशाला वाया केलांग-मनाली-मंडी-जोगिंद्रनगर-कांगड़ा रूट पर बस त्रिलोकनाथ से प्रातः 7:15 बजे और धर्मशाला से सायं 6 बजे चलेगी। जाहलमा-रिकांगपिओ वाया मनाली-मंडी-सुंदरनगर-करसोग-रामपुर रूट पर बस जाहलमा प्रातः 4:30 बजे चलेगी और रिकांगपिओ से सायं 5 बजे चलेगी। रिकांगपिओ-शिमला-हमीरपुर रूट पर बस सायं 4:30 बजे रिकांगपिओ से चलेगी और हमीरपुर से दोपहर बाद 12:30 बजे चलेगी। झाकड़ी-हमीरपुर रूट पर बस झाकड़ी से प्रातः 5:25 बजे चलेगी और हमीरपुर से सायं 5:10 बजे चलेगी। रामपुर-चिंतपुर्णी रूट पर बस रामपुर से दोपहर बाद 3:45 बजे चलेगी और चिंतपुर्णी से भी 3:45 बजे चलेगी। शिमला-जसूर वाया बिलासपुर-हमीरपुर-ज्वालाजी-देहरा-टैरेस रूट पर बस सायं 7:20 बजे शिमला से चलेगी और जसूर से सायं 5:40 बजे चलेगी। केलाॅग से शिमला रूट पर केलांग से बस दोपहर 12:30 बजे और शिमला से सायं 7 बजे चलेगी। बिक्रम सिंह ने बताया कि इन सभी बसों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से भी उपलब्ध है। ---PTC NEWS---