Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 02nd 2021 05:53 PM -- Updated: February 03rd 2021 10:04 AM
CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी

CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी

नई दिल्ली। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने आज CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी। उन्होंने डेटशीट जारी करने के साथ ही छात्रों को बोर्ड एग्जाम के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं। छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर बोर्ड एग्जाम की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि शिक्षा मंत्री ने डेटशीट ट्वीट भी की है। [caption id="attachment_471629" align="aligncenter" width="700"]CBSE board exams Dates CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी[/caption] परीक्षा की तारीखों की घोषणा करते हुए मंत्री ने बताया कि विद्यार्थियों को दो अलग-अलग विषयों की परीक्षाओं के बीच पर्याप्त समय दिया गया है। उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थियों को तैयारी करने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा और परीक्षा के कारण होने वाला तनाव भी कम होगा।

बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षाओं की जानकारी दी थी। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा 2 से 17 मई तक आयोजित की जाएगी यूजीसी नेट और जेआरएफ एग्जाम को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा लिया जाएगा। एजेंसी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक परीक्षा 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 मई को दो शिफ्ट में आयोजित होगी। परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) से ही किया जाएगा। यह भी पढ़ें- बजट पर विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली के साथ धोखा किया यह भी पढ़ें- Budget 2021: पेट्रोल पर ढाई तो डीजल पर लगाया गया 4 रुपए कृषि सेस

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK