चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड
सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय ने रेड मारी है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह रेड चल रही है। ED के अधिकारी आज सुबह CRPF फ़ोर्स के साथ तेजाखेड़ा फार्म पहुंचे थे। अभी तक अधिकारी फार्म पर ही हैं। [caption id="attachment_366104" align="aligncenter" width="700"] चौटाला के तेजाखेड़ा फार्म हाउस पर प्रवर्तन निदेशालय की रेड[/caption] बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला सहित अभय चौटाला, अजय चौटाला, नैना चौटाला और कांता चौटाला पर आय से अधिक संपत्ति का मामला चल रहा है। यह भी पढ़ें: नीमका जेल में एसआरएस के मालिक अनिल जिंदल से मिले मोबाइल ---PTC NEWS---