Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

PNB Scam : ईडी ने कोर्ट में कहा- गुमराह कर रहा मेहुल चौकसी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 22nd 2019 12:42 PM -- Updated: June 22nd 2019 12:44 PM
PNB Scam : ईडी ने कोर्ट में कहा- गुमराह कर रहा मेहुल चौकसी

PNB Scam : ईडी ने कोर्ट में कहा- गुमराह कर रहा मेहुल चौकसी

मुंबई। पीएनबी घोटाला के प्रमुख आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी की भारत वापसी के लिए ईडी एयर एंबुलेंस भेजने के लिए तैयार है। इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई की एक अदालत में एक हलफनामा दायर किया है। इसमें कहा गया है कि मेहुल चोकसी चिकित्सा कारणों का हवाला देकर अदालत को गुमराह कर रहा है ताकि मामले को लटकाया जा सके। [caption id="attachment_309913" align="alignleft" width="150"]ED PNB Scam : ईडी ने कोर्ट में कहा- गुमराह कर रहा मेहुल चौकसी[/caption] आपको बता दें कि बंबई हाईकोर्ट में मेहुल चोकसी ने कहा था कि उसने मामले के अभियोजन से बचने के लिए नहीं बल्कि अपने इलाज के लिए देश छोड़ा था। लेकिन ईडी मेहुल चोकसी की इस दलील को मानने के लिए राजी नहीं है और अब जवाबी हलफनाया दायर कर अदालत को बताया है कि वह मेहुल चोकसी को एंटीगुआ से भारत लाने और उसे भारत में सभी आवश्यक उपचार प्रदान करने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ एक एयर एम्बुलेंस प्रदान करने के लिए तैयार है। यह भी पढ़ें : जस्टिस वी रामासुब्रह्मण्यन बने हिमाचल के मुख्य न्यायाधीश

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK