ईडी की फिर से नेशनल हेराल्ड में दबिश, राहुल गांधी ने कहा: हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते
नेशनल हेराल्ड के ऑफिस में आज फिर ईडी ने दबिश दी है। ईडी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में हेराल्ड हाउस में छानबीन की। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने हेराल्ड हाउस में बने यंग इंडियन के दफ्तर को सील कर दिया था। ईडी ने एक ईमेल के जरिए मल्लिकार्जुन खड़गे को यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में हाजिर रहने को कहा था।
खड़गे यंग इंडिया के मुख्यपदाधिकारी हैं। इससे पहले बुधवार को ईडी ने यंग इंडिया के दफ्तर पर नोटिस चिपका दिया था। नोटिस में साफ लिखा था कि बिना अनुमति के अंदर नहीं आएगा। ईडी ने हेराल्ड हाउस ऑफिस (Herald House) में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी है। जानकारी के मुताबिक हेराल्ड हाउस में ईडी को शेयर पैटर्न दस्तावेजों की तलाश है। ईडी ये जानने की कोशि कर रही है कि कमाई में कोई विदेशी लिंक तो नहीं है। इसके साथ ही ईडी शेयर होल्डर्स की भी जानकारी जुटा रही है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने समन मिलने को लेकर नाराजगी जताई है। खड़गे ने राज्यसभा में एक बयान में कहा कि मुझे ईडी ने समन कर बुलाया। संसद सत्र के दौरान क्या उन्हें समन करना सही है। हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे। मैं कानून का पालन करूंगा।
वहीं, राहुल गांधी ने कहा हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से डरते नहीं है। उन्हें जो करना है कर लें। हमारा काम संविधान की रक्षा के लिए लड़ना है। देश के सम्मान के लिए लड़ना है। यह जंग जारी रहेगी। अब सत्याग्रह नहीं अब रण होगा।
बता दें कि इससे पहले ईडी ने मंगलवार को National herald case में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की थी। ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की थी। नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया और राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है। दोनों से पूछताछ के बाद ही ईडी ने ये कार्रवाई की थी। इस दौरान दस जनपथ पर भी कुछ दस्तावेजों की भी तलाशी ली गई थी।
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया और राहुल गांधी से कई राउंड में पूछताछ कर चुकी है। ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में सत्याग्रह शुरू किया है। नेशनल हेराल्ड के कार्यालयों में की गई छापेमारी को कांग्रेस ने राजनैतिक करार दिया है। कांग्रेस ने कहा कि ये राजनैतिक बदले के अलावा कुछ भी नहीं है।