पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर सिद्धू को चुनाव आयोग का नोटिस
नई दिल्ली। पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव आयोग ने नोटिस थमाया है। सिद्धू को 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देना है। दरअसल बीजेपी नेता ने नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की थी, जिसमें सि्द्धू पर पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप लगाया गया।
आरोप है कि सिद्धू ने 29 अप्रैल को भोपाल की एक जनसभा में पीएम मोदी को लेकर कहा था कि 'आए थे तुम 2014 में गंगा के लाल बन के, जब जाओगे तुम 2019 में राफेल के दलाल बन के... क्या बात करते हो नरेंद्र मोदी तुम, तुमसे बड़ा राष्ट्रद्रोही कोई देखा नहीं...जवानों की लाशों पर राजनीति होती है. देश को बांटने की राजनीति होती है...'
यह भी पढ़ें : हरियाणा में चुनाव प्रचार थमा, शराब की बिक्री पर मतदान पूर्ण होने तक प्रतिबंध