Fri, May 9, 2025
Whatsapp

दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 16th 2021 05:42 PM -- Updated: February 16th 2021 05:44 PM
दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस

नई दिल्ली। क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट दिशा रवि की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है। महिला आयोग द्वारा नोटिस भेजकर दिल्ली पुलिस से दिशा के खिलाफ दर्ज मामले की कॉपी मांगी गई है। साथ ही आयोग ने पूछा है कि क्या दिशा की गिरफ्तारी के दौरान तय प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया था? [caption id="attachment_475445" align="aligncenter" width="700"]DWC Notice to Delhi Police दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस[/caption] इसके अलावा आयोग ने मीडिया रिपोर्ट्स का संज्ञान लेते हुए कहा कि दिशा को कोर्ट में प्रस्तुत होने से पहले पसंद का वकील भी नहीं मुहैया करवाया गया। आयोग ने इस मामले में हुई अब तक की कार्रवाई की जानकारी मांगी है। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि हमने पुलिस को नोटिस भेजकर मामले की जानकारी मांगी है। पुलिस मामले की जांच करे, लेकिन यदि ये गिरफ्तारी कृषि आंदोलन को समर्थन करने के कारण हुई है तो ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है [caption id="attachment_475444" align="aligncenter" width="700"]DWC Notice to Delhi Police दिशा रवि की गिरफ्तारी के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस को भेजा नोटिस[/caption] बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों टूल किट मामले में दिशा रवि को गिरफ्तार किया था। दिशा को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि दिशा रवि की टूलकिट बनाने में अहम भूमिका है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK