Thu, May 22, 2025
Whatsapp

उचाना से दुष्यंत होंगे जेजेपी उम्मीदवार, नैना चौटाला ने किया ऐलान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 19th 2019 02:54 PM -- Updated: September 19th 2019 03:11 PM
उचाना से दुष्यंत होंगे जेजेपी उम्मीदवार, नैना चौटाला ने किया ऐलान

उचाना से दुष्यंत होंगे जेजेपी उम्मीदवार, नैना चौटाला ने किया ऐलान

जींद। (अमरजीत खटकड़) जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला उचाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस बात का ऐलान जेजेपी नेता नैना चौटाला ने उचाना में एक ग्रामीण जनसभा के दौरान किया। उन्होंने कहा कि ये दुष्यंत चौटाला की कर्म भूमि है, यहां के लोगों ने जो राजनीति के बुरे दौर में साथ दिया है, उसका अहसान कभी हमारा परिवार चुका नहीं सकता है। यहां के लोगों ने हर बार राजनीतिक ताकत देने का काम किया है। [caption id="attachment_341493" align="aligncenter" width="700"]Naina Chautala 1 उचाना से दुष्यंत होंगे जेजेपी उम्मीदवार, नैना चौटाला ने किया ऐलान[/caption] वहीं भाजपा के इस बार 75 पार के नारे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश के लोग भाजपा को सत्ता से बाहर करने का काम करेंगे। नैना चौटाला ने कहा कि महिला उम्मीदवार को जेजेपी चुनाव में प्राथमिकता देगी। सात उम्मीदवार जो घोषित किए हैं उनमें एक महिला है, लोकसभा के सात उम्मीदवारों में से भी एक महिला को टिकट दी थी। बसपा से गठबंधन टूटने पर बोलते हुए नैना चौटाला ने कहा कि गठबंधन के टूटने से कोई नुकसान जेजेपी को नहीं हुआ है। [caption id="attachment_341494" align="aligncenter" width="700"]Naina Chautala 3 उचाना से दुष्यंत होंगे जेजेपी उम्मीदवार, नैना चौटाला ने किया ऐलान[/caption] नैना चौटाला ने कहा कि जितने महिलाओं पर अत्याचार अब हो रहे हैं, इतने किसी सरकार में नहीं हुए हैं। आज चाहे कोई धरने दे, प्रदर्शन करे लेकिन यह सरकार किसी की सुनने वाली नहीं है। आज प्रदेश विकास में नहीं बल्कि बेरोजगारी में नंबर वन बन चुका है। यह भी पढ़ेंकांग्रेस को झटका, आप में शामिल हुए झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK