दुष्यंत चौटाला ने दोहराया- जिस दिन किसानों की MSP को सुनिश्चित नहीं कर पाया तो दूंगा इस्तीफा
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार की अनौपचारिक कैबिनेट बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि बैठक में पंचायत चुनाव, आगामी फसलों की खरीद व्यवस्था आदि विषयों पर चर्चा हुई है। बैठक में पंचायत चुनाव को समय पर करवाने के लिए फैसला लिया गया है। [caption id="attachment_456724" align="aligncenter" width="700"] दुष्यंत चौटाला ने दोहराया- जिस दिन किसानों की MSP को सुनिश्चित नहीं कर पाया तो दूंगा इस्तीफा[/caption] इस दौरान किसान आंदोलन पर डिप्टी सीएम ने कहा कि किसानों के मामले में पहले से ही हमारी पार्टी अपना स्टैंड स्पष्ट कर चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र और किसान संगठनों की निरंतर बातचीत जारी है। जल्द यह विषय सुलझने की उम्मीद है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार बेहतर तरीके से किसानों की फसल खरीद रही है। [caption id="attachment_456725" align="aligncenter" width="750"] दुष्यंत चौटाला ने दोहराया- जिस दिन किसानों की MSP को सुनिश्चित नहीं कर पाया तो दूंगा इस्तीफा[/caption] दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हम राज्य में किसानों की फसलों के एक-एक दाने पर एमएसपी सुनिश्चित कर रहे हैं। जिस दिन किसानों की एमएसपी को सुनिश्चित नहीं कर पाया तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। यह भी पढ़ें- अभय चौटाला बोले- किसान संगठन बोलेंगे तो सबसे पहले दूंगा इस्तीफा यह भी पढ़ें- पहले स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाईन वर्कर्ज को लगेगी वैक्सीन फिर आएगा आम लोगों का नंबर यह भी पढ़ें- BJP अध्यक्ष के काफिले की गाड़ी पर हमला, नड्डा बोले- ज्यादा दिन नहीं चलेगी अराजकता दुष्यंत चौटाला ने दोहराया- जिस दिन किसानों की MSP को सुनिश्चित नहीं कर पाया तो दूंगा इस्तीफादुष्यंत ने बताया कि चौ. देवीलाल जी कहते थे कि किसानों की बात सरकार तभी सुनती है जब किसान की हिस्सेदारी सरकार में हो। किसानों को उनकी फसल के उचित दाम दिलाना उनकी पूरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि किसानों की बात रखने के लिए मैं निरंतर केंद्र सरकार के संपर्क में हूं और मेरी केंद्रीय मंत्रियों से बातचीत हुई है। वहीं दुष्यंत ने आरोप लगाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री ने पंजाब के किसानों को प्रताड़ित किया है। बिजाई के सीजन में पंजाब के किसान खाद-बीज नहीं मिलने के कारण परेशान रहे। डिप्टी सीएम ने बताया कि बॉर्डर पर बैठे किसानों के धरने के लिए 1000 से भी ज्यादा कर्मचारी ड्यूटी पर हैं।