Mon, Apr 14, 2025
Whatsapp

खट्टर सरकार के बहाने अनिल विज पर बरसे दुष्यंत चौटाला...

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  CHOHAN -- March 31st 2018 03:37 PM -- Updated: June 15th 2018 04:38 PM
खट्टर सरकार के बहाने अनिल विज पर बरसे दुष्यंत चौटाला...

खट्टर सरकार के बहाने अनिल विज पर बरसे दुष्यंत चौटाला...

इनेलो सांसद दुष्यंत चैटाला ने एक बार फिर हरियाणा सरकार को लपेटे में लिया है और इस बार घोटाले के आरोपों में उन्होंने...अनिल विज पर भी तीखा हमला बोला है...चैटाला ने दिल्ली में एक प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य बजट पर सवाल उठाए हैं...चैटाला ने कहा कि विज ने प्रैस कॉन्फ्रेंस कर 2016-17 में स्वास्थ्य सेवाओं पर 93 लाख खर्च की बात कही थी..जो महीने के हिसाब से 35 हजार प्रति महीना बैठता है...लेकिन आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक हर महीने स्वास्थ्य बजट से लाखों की खरीद हुई...अगर बजट नहीं था तो ये खरीद कहां से हुई... चौटाला ने कहा कि हिसार में सिर्फ 15 दिनों में 3 लाख के झाडू पोछे खरीदे गए जो सवालों में है..उन्होंने पूछा है कि स्वास्थ्य बजट दवाइयों के लिए है या झाडू पोछों के लिए...साथ ही फार्मासुटिकल कमीशन के रजिस्ट्रार अरुण पराशर की नियुक्ति पर भी उन्होंने सवाल उठाए...चैटाला ने पराशर की डिग्री पर भी सवाल उठाए और कहा कि पराशर ने 12वीं जिस बोर्ड से की है...उसका उन्होंने नाम तक नहीं सुना...उन्होंने विज से पूछा है कि आखिर अनिल विज ने ऐसे शख्स की नियुक्ति किस आधार पर की जो इस पद के योग्य भी नहीं था....

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK