Sat, Dec 28, 2024
Whatsapp

इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- October 19th 2020 03:46 PM -- Updated: October 19th 2020 03:47 PM
इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला

इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर दुर्गा पूजा को स्थगित कर दिया गया है। इस बारे चित्तरंजन पार्क में आयोजित दुर्गा पूजा समितियों की बैठक में फैसला लिया गया। हालांकि केवल धार्मिक कारणों से, एक छोटे कलश पूजा / घाट पूजा में 10-15 समिति के सदस्य शामिल होंगे। यह उन समितियों द्वारा पूजा की निरंतरता सुनिश्चित करेगा। यह भी पढ़ें- भारतीय सैनिकों ने पकड़ लिया चीनी सैनिक, जानें पूरी खबर [caption id="attachment_441444" align="aligncenter" width="700"]Durga Puja 2020 इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला[/caption] दुर्गा पूजा समितियों के पदाधिकारियों का कहना है कि उनके क्षेत्र में ज्यादातर सदस्य वरिष्ठ नागरिक हैं। ऐसे में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे घर के अंदर रहें और पंडालों में अज्ञात लोगों के संपर्क से बचें। यह भी पढ़ें- जल्द शादी के बंधन में बंधेंगी ओलंपिक खिलाड़ी पूनम मलिक [caption id="attachment_441447" align="aligncenter" width="700"]Durga Puja 2020 इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला[/caption] विधायक सौरभ भारद्वाज ने जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस से इन क्षेत्रों में प्रवेश करने वाले किसी भी बाहरी व्यक्ति को रोकने में पूजा समितियों की मदद करने का अनुरोध किया है। [caption id="attachment_441445" align="aligncenter" width="700"]Durga Puja 2020 इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला[/caption] वहीं विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा - "मैं मीडिया मित्रों से पूजा समितियों के इस निर्णय का पर्याप्त प्रचार करने का अनुरोध करूंगा ताकि लोग इस दुर्गा पूजा के मौसम में चित्तरंजन पार्क की ओर रुख न करें।"


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK