कैथल की घटना को लेकर DSGMC आई आगे, सिख परिवारों की सुरक्षा को लेकर DGP से की बात
नई दिल्ली। कैथल में धार्मिक जमीन के विवाद में हुए झगड़े के मामले में दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी आगे आई है। इस मामले पर बोलते हुए दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि वह उन सभी सिख परिवारों के साथ खड़े हैं जिनके साथ वहां मारपीट की गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई। उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने हरियाणा के डीजीपी से बात की है और डीजीपी ने उन्हें भरोसा दिया गया है कि इस मामले में मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और साथ ही किसी भी तरह से दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उस गांव में सिखों के परिवार बहुत ही कम संख्या में है, उन परिवारों की सुरक्षा को लेकर भी डीजीपी ने कहा है कि क्षेत्र में ज्यादा पुलिस बल भेजा जाएगा। साथ ही उस इलाके के हर एक सिख परिवार की सुरक्षा पुख्ता की जाएगी।[caption id="attachment_273348" align="aligncenter" width="700"]