SDM की कुर्सी पर शराब के नशे में बैठा नशेड़ी, कहा- जेल में ले चाल मैने
चरखी दादरी। एसडीएम के कार्यालय में शराब के नशे में एक नशेड़ी ने जमकर तांडव मचाया। यहां तक की एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर यह शराबी अपना रॉब ज़माने लगा। कर्मचारी व सुरक्षा गार्ड ने उसे निकालना चाहा पर शराबी वहां से नहीं निकला। नशे में यह शख्स कहने लगा कि यह कुर्सी और ऑफिस उसका है। शराब के नशे में धुत्त इस शख्स की कुछ लोगों ने वीडियो बना दी और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।
[caption id="attachment_245323" align="aligncenter" width="448"] एसडीएम की कुर्सी पर बैठकर यह शराबी अपना रॉब ज़माने लगा[/caption]
बहरहाल अब देखना यह होगा कि अधिकारी इस मामले को किस कदर लेते हैं और क्या कार्रवाई की जाती है। यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिसकर्मी पर बाइक चढ़ाने की कोशिश (Video)