Wed, Apr 16, 2025
Whatsapp

नशे में चूर होकर गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में घुसा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 02nd 2020 01:55 PM -- Updated: January 02nd 2020 01:58 PM
नशे में चूर होकर गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में घुसा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?

नशे में चूर होकर गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में घुसा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?

मंडी। सुंदरनगर स्थित हिमाचल डेंटल कालेज के गर्ल्स हॉस्टल में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां रात के समय एक 19 वर्षीय प्रवासी युवक नशे में चूर होकर हॉस्टल के शौचालय में घुस गया। हॉस्टल की एक छात्रा ने इसकी जानकारी महिला वार्डन को दी तो वार्डन ने हॉस्टल में हर तरफ व्यक्ति को ढूंढना शुरू किया। [caption id="attachment_375416" align="aligncenter" width="700"]Drunk man entered in girls hostel toilet नशे में चूर होकर गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में घुसा युवक, जानिए फिर क्या हुआ?[/caption] इस पर हॉस्टल के शौचालय में किसी व्यक्ति की मौजूदगी होने का शक वार्डन को हुआ और उन्होंने शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इसके उपरांत मामले की सूचना सुंदरनगर पुलिस थाना को दी गई, जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच अधिकारी हरीश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी झारखंड निवासी बंधनू को कड़ी मशक्कत के बाद शौचालय से बाहर निकाला गया। यह भी पढ़ें: लुटेरों के हाथ में पिस्तौल देखकर भी नहीं डरा आढ़ती, जान भी बचाई और लूटे गए पैसे भी पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में पाया गया कि आरोपी शराब के नशे में होने के बाद शौच करने गर्ल्स हॉस्टल के शौचालय में चला गया था, जिसका पता चलने के बाद उसमें बंद होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया। लेकिन इस प्रकार से डेंटल कालेज सुंदरनगर के प्रबंधन की गैर जिम्मेदाराना कार्यशैली ने छात्राओं की सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है। ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK