Wed, Jan 8, 2025
Whatsapp

फतेहाबाद में तेजी से पांव पसार रहा नशा, 200 में मिल रहा चिट्टे का इंजेक्शन!

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- June 06th 2019 04:09 PM -- Updated: June 06th 2019 05:33 PM
फतेहाबाद में तेजी से पांव पसार रहा नशा, 200 में मिल रहा चिट्टे का इंजेक्शन!

फतेहाबाद में तेजी से पांव पसार रहा नशा, 200 में मिल रहा चिट्टे का इंजेक्शन!

फतेहाबाद। पंजाब के बाद अब नशा हरियाणा में अपने पांव बड़ी तेजी से पसार रहा है। यहां का युवा नशे के आगोश में फंसता जा रहा है। नशे की उपलब्धतता इतनी आसान हो गई है कि अब हर कोई इसका सेवन करने लगा है। फतेहाबाद में भी युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक यहां चिट्टे जैसे नशीले पदार्थ के इंजेक्शन 200 रुपए में मिल रहे हैं। [caption id="attachment_304030" align="aligncenter" width="700"]Drug injecting 1 फतेहाबाद में तेजी से पांव पसार रहा नशा, 200 में मिल रहा चिट्टे का इंजेक्शन![/caption] हालांकि पुलिस का दावा है कि नशे को रोकने के लिए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। मगर जमीनी स्तर पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है! पुलिस पिछले एक माह में 100 से अधिक एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज करने की बात कह रही है लेकिन फिर भी नशे का ये जाल फैलता ही जा रहा है। यह भी पढ़ें : गर्मी से मिलेगी राहत, आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में चलेगी आंधी

—-PTC NEWS—

पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK