Sun, Jan 12, 2025
Whatsapp

नशा तस्करों ने नशे की खपत को पूरा करने के लिए सीधा कंपनी से किया टाई-अप

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- November 20th 2019 03:14 PM
नशा तस्करों ने नशे की खपत को पूरा करने के लिए सीधा कंपनी से किया टाई-अप

नशा तस्करों ने नशे की खपत को पूरा करने के लिए सीधा कंपनी से किया टाई-अप

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) फतेहाबाद और उसके आसपास के इलाकों में नशे की गोलियों की खपत को पूरा करने के लिए अब तस्करों ने सीधा दिल्ली की दवा कंपनी से ही टाई-अप कर डाला है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने बीते दिनों हिसार के काबरेल निवासी नरेश कुमार को 40 हजार नशे की गोलियों के साथ काबू किया। नरेश से पूछताछ की गई तो नरेश ने इस मामले में उमेद नामक व्यक्ति का नाम लिया। जब पुलिस ने उमेद को हिरासत में लेकर पूछा तो सामने आया कि हिसार का अमन दिल्ली की दवा कंपनी से नशे की गोलियां लाकर फतेहाबाद और उसके आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है। अब फतेहाबाद पुलिस ने हिसार निवासी अमन को गिरफ्तार कर लिया है। [caption id="attachment_361879" align="aligncenter" width="700"]Fatehabad Police 1 नशा तस्करों ने नशे की खपत को पूरा करने के लिए सीधा कंपनी से किया टाई-अप[/caption] अमन ने पूछताछ में बताया कि वह दिल्ली की दवा कंपनी से नशे की गोलियां लेकर आता था। इस कंपनी के डायरेक्टर गौरव अरोड़ा से अमन के सीधे संबंध थे। गौरव और अमन मिलकर नशे का यह गोरखधंधा काफी समय से चला रहे थे। दवा कंपनी का डायरेक्टर गौरव ट्रांसपोर्ट के माध्यम से अमन को नशे की गोलियां भेजता और अमन उसे आगे इलाके में सप्लाई करता। फिलहाल पुलिस ने दिल्ली की दवा कंपनी के डायरेक्टर गौरव अरोड़ा को पकड़ने के लिए छापेमारी की, लेकिन गौरव अरोड़ा मौके से फरार हो गया। अब पुलिस का कहना है कि जल्द ही गौरव अरोड़ा को काबू कर पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा। यह भी पढ़ेंकॉलेज में घुस आया आउटसाइडर तो पुलिस ने कर दी पिटाई ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK