Wed, Apr 9, 2025
Whatsapp

इस बार 'विजय चौक' पर खास होगी 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी, ड्रोन के साथ लेजर शो और बैंड्स बांधेंगे समां

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- January 28th 2022 06:09 PM -- Updated: January 28th 2022 06:59 PM
इस बार 'विजय चौक' पर खास होगी 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी, ड्रोन के साथ लेजर शो और बैंड्स बांधेंगे समां

इस बार 'विजय चौक' पर खास होगी 'बीटिंग रिट्रीट' सेरेमनी, ड्रोन के साथ लेजर शो और बैंड्स बांधेंगे समां

Republic Day Celebration: बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी (Beating The Retreat) की तैयारी जोर-शोर से जारी हैं। राजधानी दिल्ली के विजय चौक (Vijay Chowk) पर शनिवार को होने वाले 'बीटिंग रिट्रीट' समारोह (Beating Retreat Ceremony) बेहद खास होने जा रहा है। इस बार सेरेमनी के दौरान विजय चौक पर पूरे एक हजार ड्रोन का खास शो होगा। ये ड्रोन शो आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) के स्टार्ट-अप की मदद से किया जा रहा है। अभी तक सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन जैसे तीन देशों के पास ही इतने बड़े ड्रोन शो करने की क्षमता है। इसके अलावा इस साल मार्शल म्यूजिक्ल ट्यून्स में विदेशी के बजाए भारतीयता का जोश ज्यादा दिखाई पड़ेगा। इस बीच इसकी रिहर्सल के लिए गुरुवार को विजय चौक (Vijay Chowk) पर लेजर शो का आयोजन किया गया। बता दें कि 26 जनवरी की परेड के बाद 29 जनवरी की शाम को विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन होता है। इस दौरान नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्‍त्र पुलिस बलों के पारम्‍परिक बैंड अलग-अलग धुन बजाते हैं और देश के लिए शहीद हुए जवानों को याद करते हैं। विजय चौक पर आयोजित हुए लेजर शो में भारत की सांस्कृतिक और भाषाई विविधता के साथ-साथ इसकी प्रमुख उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाता है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इस साल थलसेना, वायुसेना, नौसेना और केंद्रीय पुलिस बल के बैंड्स की कुल 26 पर्फोरमेंस बीटिंग रिट्रीट सेरेमेनी का हिस्सा हैं। इसके अलावा पाइप एंड ड्रम बैंड और मास्ड बैंड भी समारोह का हिस्सा होंगे। इस साल कुछ नई ट्यून्स को सेरेमनी का हिस्सा बनाया गया है। इनमें 'केरला', 'हिंद की सेना' और 'ऐ मेरे वतन के लोगों' शामिल हैं। समारोह की समाप्ति 'सारे जहां से अच्छा' से होगी। कार्यक्रम की शुरूआत शाम 5 बजे से होगी और 6.30 पर खत्म होगा, इसके बाद 10 मिनट का ड्रोन शो होगा। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मेक इन इंडिया के तहत ये 1000 ड्रोन आईआईटी दिल्ली के स्टार्ट-अप, 'बोटलैब' ने ही डिजाइन और डेवलप किए हैं। इस साल एक हजार ड्रोन के साथ साथ नार्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक की प्राचीर पर 3-4 मिनट का लेजर शो भी किया जाएगा। ये शो आजादी के 75 साल यानी आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगा। हर साल गणतंत्र दिवस समारोह की समाप्ति बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी से होती है। इस दौरान राष्ट्रपति, और प्रधानमंत्री सहित शीर्ष सैन्य नेतृत्व की मौजूदगी में थलसेना, वायुसेना और नौसेना सहित केंद्रीय पुलिसबलों के मिलिट्री-बैंड खास धुन बजाते हैं। बीटिंग रिट्रीट समारोह के तुरंत बाद रायसीना हिल स्थित राष्ट्रपति भवन, संसद भवन, नार्थ-साउथ ब्लॉक सहित सभी केंद्रीय इमारतें विशेष लाइट से जगमगा उठेंगी। बीटिंग रिट्रीट समारोह प्राचीन काल से चली आ रही उस सैन्य परंपरा का हिस्सा है जब युद्ध के मैदान में सेनाएं दिल ढलने के बाद सैन्य-धुन पर अपने अपने बैरक में लौट जाती थी और झंडे को उतार दिया जाता था। इसलिए गणतंत्र दिवस के दौरान जब सशस्त्र सेनाओं की टुकड़ियां, हथियार और दूसरे सैन्य साजो सामान गणतंत्र दिवस समारोह के बाद बैरक में लौटती हैं तो तीन दिन बाद यानि 29 जनवरी को दिन ढलने के समय बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK