Fri, Jan 10, 2025
Whatsapp

चुनाव से पहले गठबंधन कर सकती है जेजेपी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 04th 2019 11:58 AM -- Updated: February 04th 2019 12:00 PM
चुनाव से पहले गठबंधन कर सकती है जेजेपी

चुनाव से पहले गठबंधन कर सकती है जेजेपी

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में दूसरे राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन के अपने दरवाजे खुले रखे हैं। हालांकि जेजेपी के वरिष्ठ नेता दुष्यंत चौटाला ने साफ किया कि गठबंधन का फैसला संगठन के पूरे गठन के बाद लिया जाएगा। उन्होंने जींद चुनाव में अपनी पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष व्यक्त किया। वहीं सांसद ने कहा कि 50 दिन के अंदर 0 से 38000 पर पहुंचना यह दर्शाता है कि हरियाणा में कोई अपोजिशन है और कोई ताकत है तो वह केवल जेजेपी पार्टी है। सांसद ने कहा कि जींद उपचुनाव में हार के कारणों पर मंथन किया जा रहा है। वहीं दुष्यंत ने चुनाव में सरकारी मशीनरी प्रयोग करने का भी आरोप लगाया। [caption id="attachment_250708" align="alignleft" width="225"]JJP JJP एक बूथ 10 यूथ के सिद्धांत पर कर रही काम[/caption] इस दौरे के दौरान दुष्यंत चौटाला ने पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने की अपनी योजना का खुलासा भी किया। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी एक बूथ 10 यूथ के सिद्धांत पर काम कर रही है और इसी सिद्धांत पर काम करते हुए जींद में जननायक जनता पार्टी ने भारी जनसमर्थन प्राप्त किया। यह भी पढ़ें : केजरीवाल के ‘भक्त’ ने ख़त्म की भूख हड़ताल


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK