कहां गई ममता! लिफ्ट में डॉग ने बच्चे को काटा, दर्द से तड़पता रहा मासूम...हंसती रही कुत्ते की मालकिन
गाजियाबाद में राजनगर एक्सटेंशन के चार्म्स कैसल से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक महिला अपने पालतू कुत्ते के साथ लिफ्ट में जाती दिख रही है। साथ ही वीडियो में एक छोटा बच्चा पीठ पर स्कूल बैग भी लिए नजर आ रहा है।
लिफ्ट के अंदर ही कुत्ते ने बच्चे पर हमला किया और बच्चे को काट लिया। बच्चा दर्द से रोने और बिलखने लगता है, लेकिन महिला चुपचाप लिफ्ट के अंदर खड़ी रहती है। बच्चे के रोने पर भी महिला के ऊपर कोई असर नहीं होता और संवेदनहीन होकर खड़ी रहती है। इसके बाद भी कुत्ता बच्चे पर हमले की की कोशिश करता है। बच्चा दर्द के कारण अपनी टांग भी नीचे नहीं रख पाता है और लंगड़ता हुआ नजर आ रहा है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि बच्चा कुत्ते के काटने के बाद बिल्कुल डरा सहमा और लिफ्ट के दरवाजे पर खड़ा। लिफ्ट के खुलते ही महिला कुत्ते को लेकर बाहर जाने लगती है। इसी दौरान कुत्ता फिर बच्चे को काटने की कोशिश करता है। लिफ्ट से बाहर निकलने के बाद भी महिला बच्चे के प्रति संवेदनहीनता दिखाती।
अब महिला की इस निर्ममता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हर जगह इस महिला की आलोचना की जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। लोगों का कहना है कि कुत्ते की शिकायत महिला से पहले भी कर चुके हैं। ये कुत्ता कई बार लोगों को काट चुका है, लेकिन महिला ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।