गुरुग्राम में डॉक्टर ने परिवार का कत्ल कर खुद भी की आत्महत्या
गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) साइबर सिटी गुरुग्राम से दिल दहलाने वाला सामने आया है। यहां एक डॉक्टर ने परिवार का कत्ल कर खुद भी आत्महत्या कर ली। वारदात सेक्टर 49 के उप्पल साउथेंड एस ब्लॉक के फ्लैट नम्बर 299 की है।
इसी फ्लैट में रहने वाले डॉक्टर प्रकाश सिंह ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी, बेटे व बेटी की तेज धार हथियार से हत्या कर दी।
[caption id="attachment_313564" align="aligncenter" width="700"] गुरुग्राम में डॉक्टर ने परिवार का कत्ल कर खुद भी की आत्महत्या[/caption]
घटना की सूचना के बाद गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मृतक डॉक्टर प्रकाश सिंह हैदराबाद में एक कैमिकल कंपनी में काम करता था। उसकी पत्नी फाजिलपुर इलाके में एक निजी स्कूल चलाती थी। उसकी एक बेटी अदितिया 18 साल की थी और बेटा आदित्य 15 साल का था।
यह भी पढ़ें : बडगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर