निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज
फरीदाबाद। निकिता को इंसाफ के लिए लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसी गुस्से की एक बानगी आज बल्लभगढ़ में सड़क पर नजर भी आई, जहां लोगों ने कानून को अपने हाथ में लेने से भी गुरगेज नहीं किया। लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को तितर बितर कर दिया। [caption id="attachment_445423" align="aligncenter" width="700"] निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज[/caption] दरअसल बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में आज निकिता मर्डर केस में एक पंचायत बुलाई गई थी। इस पंचायत में बड़ी संख्या में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा भी लिया। पंचायत में पहुंच रही भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे। यह भी पढ़ें- कुमारी सैलजा बोलीं- बरोदा उपचुनाव में भाजपा बैकफुट पर [caption id="attachment_445421" align="aligncenter" width="700"] निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज[/caption] पंचायत में पहुंचे युवाओं ने निकिता के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की। बताया जा रहा है कि पंचायत में स्थानीय कांग्रेसी नेता के पहुंचने से भी लोग नाराज थे क्योंकि निकिता मर्डर केस के मुख्य आरोपी कांग्रेस परिवार से संबंधित हैं। ऐसे में कांग्रेस नेता के पंचायत में पहुंचने से लोग नाराज हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नड्डा ने विरोधियों पर साधा निशाना, कही ये बात [caption id="attachment_445420" align="aligncenter" width="700"] निकिता को इंसाफ के लिए बल्लभगढ़ में पंचायत, हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने किया लाठीचार्ज[/caption] इसी बीच स्थानीय युवा पंचायत से निकल हाईवे पर पहुंच गए और नेशनल हाइवे को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस के मुताबिक कई युवाओं ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की। इसी के बाद पुलिस ने बल प्रयोग शुरू कर दिया। तोड़फोड़ और हंगामा कर रहे कई युवाओं पर लाठी चली। कई युवाओं को हिरासत में भी लिया गया। गौर हो कि बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज के बाहर बीते सोमवार को निकिता तोमर की हत्या कर दी गई थी। मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान ने पहले निकिता को अगवा करने की कोशिश की थी लेकिन नाकाम होने पर गोली मार दी थी।