डिप्टी सीएम ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित
जींद। (अमरजीत खटकड़) हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला ने आज जिला जींद मुख्यालय के लघु सचिवालय पर सात जिलों की 42 पंचायतीराज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों को स्कूटी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के पश्चात पत्रकारों से रूबरू होते हुए उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार ने नारी शक्तिकरण के अनेक कदम उठाए हैं और आज इसी कड़ी में पंचायती राज में बेहतर कार्य करने वाली सात जिलों की 42 जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया है। [caption id="attachment_443052" align="aligncenter" width="700"] डिप्टी सीएम ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित[/caption] यह भी पढ़ें- नेताजी को फेसबुक पर दोस्ती करना पड़ा भारी डिप्टी सीएम ने बताया कि इससे पूर्व 15 अगस्त के समारोह में आठ जिलों की जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जा चुका है तथा शेष पांच जिलों की महिला जन प्रतिनिधियों को आने वाले समय में पंचकूला में सम्मानित किया जाएगा। [caption id="attachment_443055" align="aligncenter" width="700"] डिप्टी सीएम ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित[/caption] उप मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों लिए बनाए गए कृषि कानूनों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह इस कानून का ही परिणाम है कि पिछले दिनों उतर प्रदेश के किसानों ने हरियाणा में अपनी उपज बेचने के लिए मेरी फसल मेरी योजना पर अपना पंजीकरण करवाया है। उन्होंने आरोप लगया कि कांग्रेस पार्टी इस बारे किसानों को बरगला रही है। यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने तीन बाइक सवारों को कुचला [caption id="attachment_443054" align="aligncenter" width="700"] डिप्टी सीएम ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित[/caption] दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश पंचायती राज संस्थाओं में बढ़िया काम करने वाली महिला जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने वाला देश का पहला प्रदेश है। अब तक हरियाणा में ऐसी 72 महिला जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जा चुका है।