बैसाखियों के सहारे आए दिव्यांग को डिप्टी सीएम ने दी नौकरी की सौगात
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार फरीदाबाद दौरे पर पहुंचे दुष्यंत चौटाला ने सेक्टर 12 स्थित हुडा कन्वेंशन हॉल में जिला लोक संपर्क एवं परिवार समिति की बैठक ली। बैठक में 9 परिवादों पर सुनवाई की गई जिसमें से मौके पर दो परिवादों को निपटाया गया। तो वहीं सात मामले अगली ग्रीवेंस मीटिंग तक पेंडिंग छोड़ दिए गए।
[caption id="attachment_373073" align="aligncenter" width="700"] बैसाखियों के सहारे आए दिव्यांग को डिप्टी सीएम ने दी नौकरी की सौगात[/caption]
इस कमेटी के सभी परिवादों पर सुनवाई करने के बाद हॉल में पहुंचे अन्य फरियादियों की खुला दरबार लगाकर डिप्टी सीएम ने शिकायतें सुनी और मौके पर ही समाधान किये। इसी बीच एक दिव्यांग बैसाखियों के सहारे दुष्यंत चौटाला तक पहुंचा और बेरोजगार होने का रोना रोने लगा। तभी भावुक हुए दुष्यंत चौटाला ने बेरोजगार दिव्यांग युवक को बल्लभगढ़ बस स्टैंड पर पूछताछ केंद्र की खिड़की पर नौकरी दे दी।
[caption id="attachment_373075" align="aligncenter" width="700"]
बैसाखियों के सहारे आए दिव्यांग को डिप्टी सीएम ने दी नौकरी की सौगात[/caption]
उप मुख्यमंत्री के इस आदेश को सुनते ही हॉल में बैठे लोगों ने तालियां बजाकर उनके इस दरियादिली का स्वागत किया।
वहीं बेरोजगार दिव्यांग युवक ने रोजगार मिलने के बाद कहा कि उसे बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि आज उसे नौकरी मिल जाएगी। क्योंकि वह पिछले कई सालों से नौकरी की तलाश में दर-दर भटक रहा था और विकलांग होने के चलते उसे कोई भी रोजगार नहीं दे रहा था।
यह भी पढ़ें: सूरजपाल अम्मू के बिगड़े बोल- ‘हाथों में खुजली हो रही, ओवैसी मिल जाए तो उसे CAA का मतलब समझा दूं’
---PTC NEWS---