15 अगस्त से पहले अलर्ट पर दिल्ली पुलिस, खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई सतर्कता
नई दिल्ली। 15 अगस्त के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। खुफिया एजेंसी की तरफ से भी दिल्ली पुलिस को आगाह किया गया है। खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली में बड़ी आतंकी वारदात का अंदेशा जताया है। खासतौर से हवाई हमला किए जाने की आशंका है।
इसी के चलते ड्रोन सहित तमाम उड़ने वाली वस्तुओं पर रोक लगा रखी है। इस अलर्ट के बाद दिल्ली पुलिस के सभी जिला डीसीपी को इलाके में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया गया था। ऐसे में आतंकी पांच अगस्त के आसपास ही दिल्ली में किसी आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इसके लिए किसी स्लीपर सेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- संयुक्त मोर्चा से सस्पेंड होने पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कही बड़ी बात
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में लगाई गई धारा-144, धरने प्रदर्शनों पर रहेगी रोक
पुलिस की तरफ से दावा किया गया था कि रात के समय लगभग 30,000 पुलिसकर्मी सड़कों पर ड्यूटी दे रहे थे। खासतौर से लाल किला के आसपास की सुरक्षा की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों को करने का निर्देश दिया गया है, जहां पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित होना है।