दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा
नई दिल्ली। 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में वांछित आरोपी दीप सिद्धू का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू व उसके साथियों की सूचना देने वाले को ईनाम देने की घोषणा की है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना वाले को 1 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही कथित संलिप्तता के लिए जजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए 50,000 रुपए का ईनाम रखा है। [caption id="attachment_471753" align="aligncenter" width="700"] दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा[/caption] गौर हो कि जिस समय लाल किले पर तिरंगे की जगह दूसरा झंडा फहराया गया उस समय दीप सिद्धू वहां मौजूद था। आरोप है कि दीप सिद्धू के भड़काने पर ही लोगों ने 26 जनवरी को उपद्रव मचाया। लेकिन वारदात के बाद से दीप सिद्धू फरार चल रहा है। [caption id="attachment_471754" align="aligncenter" width="700"] दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा[/caption] यह भी पढ़ें- CBSE की कक्षा 10 और 12 की परीक्षाओं की डेटशीट जारी यह भी पढ़ें- घोर लापरवाही! बच्चों को पोलियो के बजाए पिला दिया सैनेटाइजर पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ मामला भी दर्ज कर रखा है लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। इस बीच दीप सिद्धू लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपने वीडियो जारी कर रहा है। [caption id="attachment_471755" align="aligncenter" width="700"] दिल्ली हिंसा में वांछित दीप सिद्धू और उसके साथियों की सूचना देने पर ईनाम की घोषणा[/caption] रविवार को दीप सिद्धू ने फेसबुक पेज पर लाइव आकर अपनी बात कही। दीप सिद्धू ने कहा कि पंजाबियों ने उन्हें अच्छा सिला दिया। दीप सिद्धू ने कहा कि लाल किले पर खाली डंडे में निशान साहिब का झंडा लगाया गया। अगर उस समय सभी ने एक सुर में होकर सरकार को जगाने का प्रयास किया होता तो शायद अच्छा होता। लेकिन उन्हें गद्दार बना दिया गया।