अनाज मंडी अग्निकांड: केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा, राहत राशि की घोषणा
नई दिल्ली। रानी झांसी रोड के निकट अनाज मंडी में हुए अग्निकांड में 43 लोगों की मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग जख्मी हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया और साथ ही वे लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) भी पहुंचे जहां उन्होंने घायलों का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने घटना की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।
[caption id="attachment_367365" align="aligncenter" width="700"] अनाज मंडी अग्निकांड: केजरीवाल ने किया घटनास्थल का दौरा, राहत राशि देने की घोषणा[/caption]
सीएम केजरीवाल ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपए राहत राशि देने की घोषणा की है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें : दिल के मरीज को रेफर किया तो साथ आए लोगों ने इमरजेंसी वार्ड में की तोड़फोड़
---PTC NEWS---