Wed, May 14, 2025
Whatsapp

अपने ऊपर हुए हमले के बाद बोले केजरीवाल- मेरी जान देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 05th 2019 03:50 PM -- Updated: May 05th 2019 03:52 PM
अपने ऊपर हुए हमले के बाद बोले केजरीवाल- मेरी जान देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं

अपने ऊपर हुए हमले के बाद बोले केजरीवाल- मेरी जान देश के लिए चली जाए, कोई बात नहीं

नई दिल्ली। अपने ऊपर हुए हमले के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाया कि यह बीजेपी की साजिश है। उन्होंने कहा कि मुझपर हमला, दिल्ली की जनता का अपमान है। केजरीवाल ने कहा कि जिस तरीके से हमारा काम आगे बढ़ रहा है, इन पार्टियों का जनाधार खिसक रहा है, जो ये बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं। इनको हमारे काम करने से दिक्कत है। हमने बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य में जो काम किया है उससे ये डर गए हैं। वहीं केजरीवाल ने कहा कि वो जनता का एहसान अपनी जान गंवा के भी नहीं चुका सकते। केजरीवाल ने कहा कि उन्हें डराने की कोशिश की जा रही है कि जो मोदी के खिलाफ खड़ा होगा, उसका हश्र ऐसा ही होगा, पर मैं डरने वालों में से नहीं हूँ। केजरीवाल ने कहा कि ये हमला इसलिए करवाया गया ताकि मोदी के ख़िलाफ़ बोलने वाले डर जाएं। यह एक तानाशाह के लक्षण हैं। [caption id="attachment_291476" align="aligncenter" width="700"]<a href=Arvind Kejriwal" width="700" height="400" /> प्रचार अभियान के दौरान मोती नगर इलाके में आयोजित रोड शो में एक युवक ने केजरीवाल को चांटा मार दिया था[/caption] वहीं केजरीवाल ने हमलावार के आप से जुड़े होने पर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि एक मन-गढ़न्त कहानी चलाई जा रही है कि हमलावर व्यक्ति AAP कार्यकर्ता है। जो कि एकदम बेबुनियाद बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि यह एक गंभीर मामला है, आज हमला मुझपर पर हुआ है, कल किसी पर भी हो सकता है। केजरीवाल ने कहा कि हमलावर की पत्नी ने बताया है कि उसका पति मोदी के ख़िलाफ़ कुछ भी सुन नहीं सकता। यह भी पढ़ेंथप्पड़ कांड पर बोले मनोज तिवारी, कहीं खुद की बनाई हुई स्क्रिप्ट का हिस्सा तो नहीं


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK