दिल्ली विधानसभा चुनाव: आचार संहिता लागू, इस दिन होगा मतदान
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने पत्रकारवार्ता कर बताया कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को एक चरण में होगा, चुनाव नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू होगी।
[caption id="attachment_376674" align="aligncenter" width="696"] दिल्ली विधानसभा चुनाव: आचार संहिता लागू, इस दिन होगा मतदान[/caption]
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दल पहले से ही जोरशोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। इसके लिए वे वोटरों को साधने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली चुनाव में मुकाबला आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा। तीनों ही दल इस चुनाव के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: दुनिया के टॉप 20 लोगों में दुष्यंत चौटाला, फोर्ब्स की टॉप-20 की सूची में शामिल
बता दें कि दिल्ली के एनसीटी में कुल 1,46,92,136 मतदाता हैं। मतदान 13,750 मतदान केंद्रों पर होगा। सी-विजिल ऐप से आचार संहिता उल्लंघन संबंधी शिकायत की जा सकती है। दिल्ली विधान सभा का कार्यकाल 22 फरवरी 2020 को ख़त्म हो रहा है।
---PTC NEWS---