Mon, Jan 6, 2025
Whatsapp

Delhi Election 2020: एक बजे तक 19.37 % मतदान, राष्ट्रपति और सीएम केजरीवाल ने डाला वोट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 08th 2020 01:23 PM
Delhi Election 2020: एक बजे तक 19.37 % मतदान, राष्ट्रपति और सीएम केजरीवाल ने डाला वोट

Delhi Election 2020: एक बजे तक 19.37 % मतदान, राष्ट्रपति और सीएम केजरीवाल ने डाला वोट

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान धीरे-धीरे बढ़ रहा है। दोपहर 12 बजे तक 15.57 प्रतिशत मतदान हुआ था। अब एक बजे तक मतदान की प्रतिशतता 19.37 हो गई है। चुनाव आयोग के मतदाता मतदान ऐप के अनुसार सुबह 11 बजे तक 6.28 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ है जो कि शाम छह बजे तक जारी रहेगा। [caption id="attachment_387673" align="aligncenter" width="700"]Delhi Assembly Election 2020 Updates: 19.37 % voting recorded till 1 pm Delhi Election 2020: एक बजे तक 19.37 % मतदान, राष्ट्रपति और सीएम केजरीवाल ने डाला वोट[/caption] राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। राष्ट्रपित कोविंद ने पत्नी सविता कोविंद के साथ प्रेसिडेंट्स ऐस्टेट के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को परिवार के साथ सिविल लाइंस के मतदान केंद्र पर वोट डाला। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग काम के आधार पर वोट देंगे एवं आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनाएंगे। [caption id="attachment_387672" align="aligncenter" width="700"]Delhi Assembly Election 2020 Updates: 19.37 % voting recorded till 1 pm Delhi Election 2020: एक बजे तक 19.37 % मतदान, राष्ट्रपति और सीएम केजरीवाल ने डाला वोट[/caption] मतदान को लेकर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। सुरक्षा इंतजामों में दिल्ली पुलिस के 38 हजार 874 और होम गार्ड के 19 हजार जवान तैनात किए गये हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में अर्द्धसैनिक सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं। इस बार कुल 1 करोड़ 47 लाख 86 हजार 382 मतदाता हैं। जबकि चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार हैं जिनमें पुरुष 593 और महिला प्रत्याशी 79 हैं। आम आदमी पार्टी (आप) ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 66 और कांग्रेस ने भी इतनी ही सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। यह भी पढ़ें: ईडी ने किया शाहीन बाग और PFI के बीच संबंधों का खुलासा! ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK