Tue, Jan 7, 2025
Whatsapp

जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 17th 2021 03:20 PM
जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा

जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा

श्रीनगर। विदेशी राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल दो दिवसीय जम्मू कश्मीर दौर पर है। प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर में जमीनी हकीकत का जायजा ले रहा है। दौरे के पहले दिन प्रतिनिधिमंडल बडगाम जिले के मागम ब्लॉक पहुंचा है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल के साथ आए राजनयिकों ने स्थानीय लोगों के साथ बातचीत भी की। [caption id="attachment_475636" align="aligncenter" width="700"]Foreign diplomats in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा[/caption] साल 2019 में जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद- 370 को खत्म किए जाने के बाद विदेशी राजनयिकों का यह तीसरा दौरा है। इससे पहले अक्टूबर 2019 में भी एक प्रतिनिधिमंडल वहां के हालात का जायजा लेने गया था। इस प्रतिनिधिमंडल में यूरोप और अफ्रीकी देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल आज कश्मीर घाटी का जायजा लेगा जबकि गुरुवार को यह दल जम्मू के दौरे पर रहेगा। [caption id="attachment_475635" align="aligncenter" width="700"]Foreign diplomats in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा[/caption] विदेशी डिप्लोमैट्स के तय कार्यक्रम के मुताबिक आज डीडीसी के नए चुने गए सदस्यों, सोशल और पॉलिटिकल एक्टिविस्ट, मीडिया और सिविल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारियों और सेना के जवानों से मुलाकात की। फ्रांसीसी दूत इमैनुएल लेनिन और इतालवी दूत विन्सेन्ज़ो डी लुका ने बडगाम जिले के मागम ब्लॉक के स्थानीय लोगों के साथ भी बातचीत की। [caption id="attachment_475634" align="aligncenter" width="700"]Foreign diplomats in Jammu Kashmir जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा[/caption] वहीं सेना और सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी प्रतिनिधिमंडल को सुरक्षा के हालात के बारे में जानकारी देंगे। विशेष रूप से आतंकवादियों को भारत भेजने के पाकिस्तान के प्रयासों और नियंत्रण रेखा पर उसके द्वारा किए जा रहे लगातार संघर्षविराम उल्लंघनों के बारे में भी बताया जाएगा। यह भी पढ़ें- कृषि मंत्री जेपी दलाल पर बरसे अभय चौटाला, कहा- ऐसे व्यक्ति को सत्ता में बैठने का अधिकार नहीं यह भी पढ़ें- एक ही अपार्टमेंट के 36 लोग कोरोना पॉजिटिव, पार्टी में संक्रमण फैलने की आशंका


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK