Sat, Apr 5, 2025
Whatsapp

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिखों की वैचारिक फतेह, सिख समाज को मिलेगा सरकार का पूरा सहयोग: मनोहर लाल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- September 24th 2022 10:52 AM
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिखों की वैचारिक फतेह,  सिख समाज को मिलेगा सरकार का पूरा सहयोग: मनोहर लाल

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिखों की वैचारिक फतेह, सिख समाज को मिलेगा सरकार का पूरा सहयोग: मनोहर लाल

चंडीगढ़: सुप्रीम कोर्ट से हरियाणा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पक्ष में फैसला आने के बाद सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के सिखों की भावनाओं का ख्याल रखते प्रदेश के लिए अलग से शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के हक में जो निर्णय सुनाया है, वह राज्य के सिखों की वैचारिक फतेह है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शुक्रवार को हरियाणा निवास में प्रदेशभर के मुख्य गुरुद्वारों से आए प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के सिखों की भावनाओं का ख्याल रखते प्रदेश के लिए अलग से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के हक में जो निर्णय सुनाया है, वह राज्य के सिखों की वैचारिक फतेह है। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने सिखों की भावनाओं की कद्र करते हुए सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा में अलग से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गठन के केस की अच्छे से पैरवी की। उन्होंने कहा कि जब पटना साहिब व दिल्ली राज्य की अलग से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी बन सकती है तो हरियाणा की क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के गुरुद्वारों का भी इतिहास रहा है, हमारे कई सिख गुरु इन ऐतिहासिक गुरुद्वारों में कभी न कभी अवश्य आएं हैं और समाज को जागरूक किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है पूरा सिख समाज एकता व भाईचारे की भावना से एकजुट होकर चलेगा और समाज हित में बेहतरीन कार्य करेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार की ओर से सिख समाज को उनकी उम्मीद के अनुसार पूरा सहयोग मिलेगा, सभी मिलकर समाज का भला करेंगे।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK