महिला आयोग के समक्ष पेश हुआ दीपक कलाल, वॉर्निंग देते हुए लिखवाया माफीनामा
पंचकूला। (उमंग श्योराण) सोशल मीडिया में अपनी वीडियो को लेकर चर्चा में आया दीपक कलाल शुक्रवार को हरियाणा महिला आयोग के समक्ष पेश हुआ। महिला आयोग ने दीपक कलाल द्वारा सोशल मीडिया पर डाली जा रही वीडियो पर आपत्ति जताई और वॉर्निंग देते हुए माफीनामा लिखवाया। वहीं कलाल को यह भी चेतावनी दी गई है कि आगे से वो इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं करेगा।
[caption id="attachment_246154" align="aligncenter" width="448"] महिला आयोग ने दीपक कलाल की वीडियो पर आपत्ति जताई[/caption]
यह भी पढ़ें : SDM की कुर्सी पर शराब के नशे में बैठा नशेड़ी, कहा- जेल में ले चाल मैने
महिला आयोग ने समन देकर कलाल को पंचकूला में पेश होने के आदेश दिए थे। जिसके बाद आज दीपक कलाल महिला आयोग के सामने पेश हुआ।
[caption id="attachment_246152" align="aligncenter" width="448"]
महिला आयोग ने समन देकर कलाल को पेश होने के दिए थे आदेश[/caption]
वहीं इसके साथ-साथ कुछ दिनों पहले दीपक कलाल के साथ हाथापाई करने वाला युवक दीपक नन्दल भी महिला आयोग में पेश हुआ। महिला आयोग ने दीपक नन्दल से भी माफीनामा लिया है।