रात को प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी!, दोनों छत पर थे और इस दौरान हो गया हादसा
यमुनानगर। (तिलक भारद्वाज) शिव नगर कालोनी में एक मकान की छत पर एक युवक और युवती का शव मिला है। शुरूवाती जांच में दोनों की मौत करंट से लगने से बताई जा रही है। जिस जगह पर यह शव मिले हैं ठीक उसी जगह पर बिजली की तारें हैं। ऐसे में अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों की मौत करंट लगने से हुई है।
[caption id="attachment_254094" align="aligncenter" width="1217"] लड़के के परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं[/caption]
बताया जा रहा है कि मामला प्रेम प्रसंग का था और बीती रात युवक प्रेमिका से मिलने छत पर आया था और इस दौरान दोनों बिजली की तारों की चपेट में आ गए। हालांकि लड़के के परिजन इसे हत्या करार दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : रंजिश के चलते युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस