Mon, Nov 18, 2024
Whatsapp

सोसाइटियों में Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बना सकेंगी RWA, डीसी ने दी इजाजत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- May 01st 2021 10:30 PM -- Updated: May 01st 2021 10:41 PM
सोसाइटियों में Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बना सकेंगी RWA, डीसी ने दी इजाजत

सोसाइटियों में Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बना सकेंगी RWA, डीसी ने दी इजाजत

गुरुग्राम। गुरुग्राम जिला प्रशासन ने Residents Welfare Association (RWA) को Small Covid19 आइसोलेशन सेंटर बनाने की इजाज़त दे दी है। इससे वर्तमान में मौजूद कोविड आइसोलेशन केंद्रों पर बोझ कम होगा। क्योंकि कम लक्षणों वाले मरीजों को गेटबंद सोसायटियों में ही आइसोलेट किया जा सकेगा। बता दें कि इसे लेकर RWA की ओर डीसी को पिछले दिनों पत्र लिखा गया था। इसमें मांग की गई थी कि Residents Welfare Association को स्थानीय स्तर का लॉकडाउन लगाने का अधिकार दिया जाए। आरडब्ल्यूए की ओर से जारी एडवाइजरी स्थानीय प्रशासन द्वारा मान्य हो। क्लब हाउस, कम्युनिटी सेंटर और किसी अन्य स्थान को कोविड रिलीफ सेंटर में तब्दील करने का अधिकार RWA को दिया जाए। यह भी पढ़ें- ऑक्सीजन के नाम पर साइबर ठग हुए सक्रिय, हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी यह भी पढ़ें- शूटर दादी चंद्रो तोमर का कोरोना से निधन, मेरठ के आनंद अस्पताल में ली आखिरी सांस बहरहाल डीसी ने इस तरह के अधिकार सोसायटियों को दे दिए हैं। साथ ही दिशानिर्देश भी जारी किए हैं ताकि सोसायटियों में सही ढंग से आइसोलेशन केंद्रों का संचालन हो सके। बता दें कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने भी प्रशासन को आइसोलेशन और क्वारंटिन केंद्रों में बढ़ोतरी का निर्देश दिया है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK