Wed, Apr 16, 2025
Whatsapp

दलित संगठनों ने देश में भारत बंद बुलाया है, हरियाणा में भी...

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  CHOHAN -- April 02nd 2018 10:11 AM -- Updated: May 12th 2018 03:23 PM
दलित संगठनों ने देश में भारत बंद बुलाया है, हरियाणा में भी...

दलित संगठनों ने देश में भारत बंद बुलाया है, हरियाणा में भी...

आज दलित संगठनों ने भारत बंद का ऐलान किया है और हरियाणा में भी इस बंद के लिए दलित संगठन एकजुट नजर आ रहे हैं....हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के एक फैसले को लेकर ये सारा विवाद पनप रहा है जिसमें कोर्ट ने दलित उत्पीड़न कानून में संशोधन का फैसला दिया था...कोर्ट ने अपने फैसले में दलित उत्पीड़न के मामलों में सजा में ढील दी थी जिसके खिलाफ दलित संगठनों में नाराजगी है... सर्वजातीय संघ ने इसे लेकर हरियाणा में भी बंद बुलाया है और इस दौरान सरकार से इस मामले में दखल देने की मांग की जा रही है...दलित संगठनों के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दलित समाज पर बुरा असर पड़ेगा और समाज में समरसता लाने के लिए इस फैसले को बदलना जरूरी है...इसके चलते देशभर में दलित संगठनों ने आज भारत बंद का आह्वाहन किया है जिसके चलते देशभर में सुर?क्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं...सबसे ज्यादा असर इसका पंजाब में नजर आ रहा है जहां सभी बसें, स्कूल, संस्थान आज बंद हैं...सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परी?क्षा भी स्थगित की गई है...इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं पर भी आज रात तक के लिए पाबंदी लगाई गई है....


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK