कुछ ही घंटों में गुजरात में दस्तक देगा तूफान 'वायु', अलर्ट पर सेना और NDRF
नई दिल्ली। मौसम विभाग ने गुजरात और महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान वायु आने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक अरब सागर से उठने वाला चक्रवाती तूफान वायु 75 किलोमीटर से लेकर अधिकतम 135 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार के साथ प्रदेश के कई इलाकों में चलेगा। चक्रवाती तूफान 12-13 जून को सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है।
[caption id="attachment_305718" align="aligncenter" width="700"] कुछ ही घंटों में गुजरात में दस्तक देगा तूफान 'वायु', अलर्ट पर सेना और NDRF[/caption]
तूफान के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। चक्रवात के मद्देनजर गुजरात सरकार ने स्कूलों और कॉलेजों में दो दिन (13 और 14 जून) की छुट्टी को घोषणा की है। वहीं पर्यटकों और मछुवारों को भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें : वायुसेना के लापता विमान का लगा सुराग, सियांग में मिले प्लेन के पार्ट्स
चक्रवात को लेकर सेना और एनडीआरएफ की टीमें अलर्ट पर हैं। गुजरात में एनडीआएफ की कुल 26 टीमें लगाई गई हैं तो वहीं 10 टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया है।
—-PTC NEWS—