लॉकडाउन में बढ़ी साइबर क्राइम की घटनाएं, इन बातों का रखें ध्यान
चंडीगढ़। कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ गई हैं। लोग इस लॉकडाउन में कोरोना महामारी या उससी जुड़ी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में वो लोग सीधे साइबर अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं। साइबर अपराधी बड़े शातिर तरीके से कोरोना की आड़ में लोगों से जालसाजी में जुटे हुए हैं। ऐसे में इंटरनेट चलाने वाले हर शख्स को सावधान रहने की जरूरत है। लॉकडाउन के इस दौर में आपको इंटरनेट चलाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना हैं बता रहे हैं साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट गौरव शर्मा।
[caption id="attachment_403358" align="alignright" width="300"] लॉकडाउन में बढ़ी साइबर क्राइम की घटनाएं, इन बातों का रखें ध्यान[/caption]
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट गौरव शर्मा ने व्हाट्सएप या ईमेल पर आने वाले फर्जी लिंक से सावधान रहने की हिदायत दी है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया या ईमेल पर आए किसी भी संदिग्ध लिंक पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें, क्योंकि ऐसा करने से वे साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। लॉकडाउन में साइबर धोखाधड़ी करने वाले कोविड-19 से संबंधित मैलवेयर लिंक प्रसारित कर रहे हैं। इसे खोलते ही अपराधी रिसीवर के फोन या कंप्यूटर से पासवर्ड सहित गोपनीय डेटा चुरा लेते हैं। ऐसे में आपको सावधान रहने की जरूरत है।
Prevention: Sharing steps for people security:
Be alert from these attacks.
1. Phishing emails
2. Malware spreading. (To start with, start your self searching for the sender address. Emails with generic greetings & signatures like "Dear valued Customer we are here for you " or "Sir/Ma'am can” “you please tell me about bank details” are often avoided. Also, check poor grammar and misspellings. Please Completely avoid suspicious attachments from unknown senders.)
3. Search for the first site. don't forward any link and file to anyone.
4.No one goes to gift you large amounts during this fundamental quantity. Be safe and make others safe.
5. While downloading the Apps please check the reviews and developer name.
6. Don't download any of the apps from the 3rd party software. Maybe they're having malicious code inside.
7. Use a robust password for each social media account.
8. Ensure that you just aren't using the identical password for each site.
If you're using the zoom app:
You need to understand about the thing which may make yourself secured.
1. Keep yourself updated. UPDATE your apps when there's the safety patch.
2. Don't give permission to anyone to use your zoom account.
3. Do password-protected meetings.
4. After you are within the meeting you'll lock them for more security.
---PTC NEWS---