पंजाब में 15 अक्टूबर से शुरू होगा Covaxin के तीसरे चरण का ट्रायल
नई दिल्ली। भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सिन के दूसरे चरण के ट्रायल के बाद अब तीसरे चरण के ट्रायल की तैयारियां शुरू हो गई हैं। Covaxin का तीसरे चरण का ट्रायल पंजाब के तीन सरकारी मेडिकल कॉलेज में भी किया जाएगा।
समाचार एजेंसी एएनआई द्वारी दी गई जानकारी के मुताबिक ट्रायल की शुरुआत 15 अक्टूबर से की जा सकती है। पंजाब सरकार ने इसकी जानकारी दी है।बता दें कि कोवैक्सिन को भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने मिलकर तैयार किया है। फिलहाल इस वैक्सीन का दूसरे चरण का ट्रायल चल रहा है।
यह भी पढ़ें: हरियाणा पुलिस ने दबोचे दो ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी
दूसरे चरण में पूरे देश में 9 इंस्टीट्यूट में 380 वॉलंटियर को यह वैक्सीन लगाई गई है। जिसमें से रोहतक पीजीआई में कुल 50 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई है।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में 40 यात्री घायल, चालक-परिचालक को भी चोटें
पहले चरण में इस वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिला था। अभी दूसरे चरण के ट्रायल का परिणाम आने में वक्त है। देखना होगा कि दूसरे चरण के ट्रायल के क्या नतीजे रहते हैं।