Wed, Nov 27, 2024
Whatsapp

पत्नी को पेपर दिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में दोनों की मौत

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 19th 2021 02:41 PM
पत्नी को पेपर दिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में दोनों की मौत

पत्नी को पेपर दिलाने ले जा रहा था पति, हादसे में दोनों की मौत

रेवाड़ी। दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक अपनी पत्नी को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर आ रहा था। रास्ते में बनीपुर चौक पर ही दोनों की मौत हो गई। कसौला थाना पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के साथ लगते राजस्थान के गांव नरवास निवासी 24 वर्षीय नवीन व 23 वर्षीय उसकी पत्नी सपना दोनों बाइक अपने दो माह के बेटे के साथ पीहर बावल के गांव लालपुर पहुंचे थे। सपना का यमुनानगर में हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल का पेपर था। इसी वजह से उन्होंने अपने दो माह के बेटे को मायके में छोड़ दिया और रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के लिए चल दिए। रात 12 बजे रेवाड़ी से ट्रेन जानी थी। इसी बीच दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बनीपुर चौक के पास उनकी बाइक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी। रात में हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने तुरंत दोनों को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं। यह भी पढ़ें- इस्तीफे के बाद बोले कैप्टन- मैं अपमानित महसूस कर रहा हूं, आगे की राजनीति में मेरा विकल्प खुला यह भी पढ़ें- बाबुल सुप्रियो ने भाजपा को छोड़ TMC का दामन थामा पुलिस के अनुसार ढाई वर्ष पहले नवीन की शादी रेवाड़ी के लालपुर निवासी सपना के साथ हुई थी। दोनों के एक दो माह का बेटा व दो साल की मासूम बेटी हैं। नवीन राजस्थान के खुशखेड़ा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जबकि उसकी पत्नी ने हरियाणा पुलिस महिला कांस्टेबल का फार्म भरा था, जिसका एग्जाम सेंटर यमुनानगर आया था। नवीन अपनी पत्नी को यमुनानगर ही पेपर दिलाने के लिए घर से निकला था। दोनों को रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर रात 12 बजे ट्रेन पकड़नी थी, लेकिन इससे पहले ही रात में दोनों हाइवे पर हादसे का शिकार हो गए।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK