Tue, Apr 8, 2025
Whatsapp

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, कुछ देर में आएंगे रुझान

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 23rd 2019 10:00 AM -- Updated: December 23rd 2019 10:04 AM
झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, कुछ देर में आएंगे रुझान

झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, कुछ देर में आएंगे रुझान

नई दिल्ली। झारखंड विधान सभा चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गणना शुरू हो चुकी है। कुछ देर में रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव परिणाम http://results.eci.gov.in और मतदाता हेल्पलाइन (एंड्रॉइड और आईओएस) मोबाइल ऐप पर सुबह 8 बजे से देखे जा सकेंगे। [caption id="attachment_372146" align="aligncenter" width="696"]Counting for Jharkhand Legislative Assembly Election Today झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, कुछ देर में आएंगे रुझान[/caption] इस चुनाव में भाजपा का मुकाबला महागठबंधन से है। सीएम रघुवर दास की भाजपा के बागी सरयू राय और कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ से टक्कर है। हालांकि एग्जिट पोल में बीजेपी को स्पष्ट बहुत नहीं मिला है। बीजेपी को इस चुनाव में कांटे की टक्कर मिल रही है। ऐसे में देखना होगा कि चुनाव परिणाम किसके पक्ष में आता है। यह भी पढ़ेंदिल्ली रैली में बोले मोदी, विरोध करो, पुतला जलाओ लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK