अमेरिका में कोरोना की दूसरी 'लहर' का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले
नई दिल्ली। अमेरिका में कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है। अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 201,961 मामले सामने आए हैं, जोकि एक दिन में सामने आने वाले मामलों का नया रिकॉर्ड है। यह भी पढ़ें- गुजरात में बीजेपी की शानदार जीत, सभी 8 सीटों पर लहराया भगवा [caption id="attachment_448482" align="aligncenter" width="700"] अमेरिका में कोरोना की दूसरी 'लहर' का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले[/caption] बता दें कि अमेरिका में अब तक कोरोना के 10,238,243 मामले सामने आ चुके हैं और कुल 2,39,588 लोगों की मौत हुई है। माना जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना वायरस की दूसरी लहर शुरू हो गई है। यह भी पढ़ें- बरोदा में बीजेपी की करारी हार, कांग्रेस प्रत्याशी इंदुराज नरवाल जीते [caption id="attachment_448484" align="aligncenter" width="696"] अमेरिका में कोरोना की दूसरी 'लहर' का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले[/caption] उधर भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,281 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत में कुल कोरोना मामले 86,36,012 हो गए हैं। वहीं 512 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 1,27,571 पहुंच गई है। [caption id="attachment_448481" align="aligncenter" width="700"] अमेरिका में कोरोना की दूसरी 'लहर' का कहर, एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मामले[/caption] देश में अब कुल सक्रिय मामले 4,94,657 हैं। पिछले 24 घंटे में 50,326 नए डिस्चार्ज मामलों के साथ कुल डिस्चार्ज हुए लोगों की संख्या 80,13,784 पहुंच गई है।