कोरोना से पिछले 24 घंटों में 511 मौतें, कुल मौतों का आंकड़ा 1,33,738 पहुंचा
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में COVID19 के 44,059 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 91,39,866 पहुंच गई है। 511 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,33,738 हो गई है। [caption id="attachment_451484" align="aligncenter" width="700"] कोरोना से पिछले 24 घंटों में 511 मौतें, कुल मौतों का आंकड़ा 1,33,738 पहुंचा[/caption] केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देश में कुल सक्रिय मामले 4,43,486 है और 41,024 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 85,62,642 हो गई है। यह भी पढ़ें- हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति [caption id="attachment_451487" align="aligncenter" width="696"] कोरोना से पिछले 24 घंटों में 511 मौतें, कुल मौतों का आंकड़ा 1,33,738 पहुंचा[/caption] कल (22 नवंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 13,25,82,730 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8,49,596 सैंपल कल टेस्ट किए गए। लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते सरकार ने अब सैंपल में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह भी पढ़ें- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़ [caption id="attachment_451485" align="aligncenter" width="700"] कोरोना से पिछले 24 घंटों में 511 मौतें, कुल मौतों का आंकड़ा 1,33,738 पहुंचा[/caption] देश में सक्रिय मामलों की दर 4.85 और रिकवरी दर 93.68 पर आ गयी है जबकि मृत्यु दर 1.46 है। कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में सक्रिय मामले अब 82,521 हो गये हैं। राज्य में इस दौरान 50 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 46,623 हो गया है। Click here to read more articles on Health