कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू
शिमला। हिमाचल में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में राज्य सचिवालय में आयोजित प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में स्कूलों को 31 दिसंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है। [caption id="attachment_451609" align="aligncenter" width="700"] कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू[/caption] वहीं जिन जिलों में कोरोना के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। शिमला, मंडी, कांगड़ा व कुल्लू में रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। यह भी पढ़ें- कोविड की फर्जी रिपोर्ट बनाने वाली लैब का भंडाफोड़ [caption id="attachment_451612" align="aligncenter" width="696"] कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू[/caption] सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य किया गया है। वहीं मास्क ना लगाने पर अब न्यूनतम चालान 1000 रुपए कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- हरियाणा से बाहर पैर पसारेगी जेजेपी, जल्द अन्य कई राज्यों में करेगी प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्ति [caption id="attachment_451610" align="aligncenter" width="700"] कोरोना वायरस हिमाचल: 31 दिसंबर तक स्कूल बंद, चार जिलों में नाइट कर्फ्यू[/caption] सरकारी कार्यालयों में आधे स्टाफ के साथ काम करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं किसी भी तरह की रैलियों पर रोक लगा दी गई है।