कोरोना पर ज्यादा कारगर साबित हो सकता है कोवैक्सीन का टीका!
नई दिल्ली। कोरोनावायरस पर कोवैक्सीन का टीका ज्यादा कारगर साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस वैक्सीन को लगाए जाने के बाद मानव शरीर में एंटीबॉडीज 6 से 12 महीने तक रह सकते हैं! दरअसल वैक्सीन के दूसरे चरण के ट्रायल के अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। [caption id="attachment_460564" align="aligncenter" width="700"] कोरोना पर ज्यादा कारगर साबित हो सकता है कोवैक्सीन का टीका![/caption] भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन को लेकर एक अनुसंधान पत्र में यह जानकारी दी है। कंपनी के मुताबिक कोवैक्सीन ने पहले चरण के प्रतिभागियों को टीका लगाये जाने के तीन महीने बाद लंबे समय तक रहने वाली एंटीबॉडी और टी-सेल (प्रतिरोधक) प्रतिक्रिया को दिखाया है। यह भी पढ़ें- अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, दो व तीन जनवरी को होगा एग्जाम [caption id="attachment_460563" align="aligncenter" width="700"] कोरोना पर ज्यादा कारगर साबित हो सकता है कोवैक्सीन का टीका![/caption] वहीं दूसरे चरण में भी परिणाम सुरक्षित पाए गए। फिलहाल इस वैक्सीन का तीसरे चरण का ट्रायल देशभर में चल रहा है। जल्द ही यह ट्रायल पूरा होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- बिजली दरों में बढ़ोत्तरी पर सुरजेवाला ने खट्टर सरकार को घेरा [caption id="attachment_460562" align="aligncenter" width="700"] कोरोना पर ज्यादा कारगर साबित हो सकता है कोवैक्सीन का टीका![/caption] बता दें कि कोवैक्सीन को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और भारत बायोटेक मिलकर बना रहे हैं। उम्मीद है कि नए साल में यह वैक्सीन लोगों को उपलब्ध हो जाएगी।