चंडीगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप, 16 जनवरी से लगेगा टीका
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई अपने निर्णायक दौर में पहुंच चुकी है। कोरोना वैक्सीन का टीका तैयार होकर अब अलग-अलग शहरों में पहुंचाया रहा है। देश में शनिवार 16 जनवरी से पहले चरण का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।
[caption id="attachment_465524" align="aligncenter" width="700"] चंडीगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप, 16 जनवरी से लगेगा टीका[/caption]
इस बीच टीकाकरण से पहले वैक्सीन को देश के अलग-अलग राज्यों में भेजा जा रहा है। आज सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से कोरोना वैक्सीन की पहली खेप देश के विभिन्न शहरों के लिए निकली।
[caption id="attachment_465522" align="aligncenter" width="700"]
चंडीगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप, 16 जनवरी से लगेगा टीका[/caption]
मंगलवार को कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खेप चंडीगढ़ पहुंच गई। वैक्सीन की 21 हजार डोज को सेक्टर 16 के गवर्नमेंट मेडिकल स्पेशलिटी हॉस्पिटल में रखा गया है। 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के तहत हेल्थ केयर वर्कर को कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन
[caption id="attachment_465519" align="aligncenter" width="700"]
चंडीगढ़ पहुंची कोरोना वैक्सीन की खेप, 16 जनवरी से लगेगा टीका[/caption]
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 13 जनवरी को वैक्सीन की खेप पहुंचेगी। यहां वैक्सीन की 20 हजार डोज पहुंचेंगी। वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में रखने के पूरे प्रबंध किए जा चुके हैं। जब टीकाकरण की शुरुआत होगी, तब वैक्सीन को टीकाकरण केंद्र पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुर्घटना सहायता योजना बंद, कांग्रेस ने की दोबारा शुरू करने की मांग
बता दें कि फिलहाल देश में दो कोरोना वैक्सीन 'कोविशील्ड' और 'कोवैक्सीन' को मंजूरी मिली है। वहीं कई वैक्सीन अभी प्रोसेस में चल रही हैं। सबसे पहले फ्रंटलाइन हेल्थ वर्करों को वैक्सीन दी जाएगी।