PGI रोहतक में लगातार बढ़ता वैक्सीनेशन का आंकड़ा
रोहतक। (अंकुर सैनी) कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में पहले की अपेक्षा बढ़ोतरी देखने को मिली है। वैक्सीनेशन का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। पीजीआई में स्वास्थ्यकर्मी ज्यादा संख्या में टीका लगाव रहे हैं। स्वास्थ्यकर्मियों को मोटिवेट करने के लिए कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।
[caption id="attachment_473922" align="aligncenter" width="700"] PGI रोहतक में लगातार बढ़ता वैक्सीनेशन का आंकड़ा[/caption]
गौर हो कि कोरोना के खिलाफ टीके को सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों पर लगाने की मंजूरी मिली थी। शुरुआती दौर में स्वास्थ्यकर्मी टीका लगवाने के लिए डर रहे थे। उनके अंदर वैक्सीन को लेकर भय बना हुआ था। पीजीआई में चल रही वैक्सीनेशन की इंचार्ज डॉ प्रियंका ने बताया कि पहले कि अपेक्षा अब ज्यादा संख्या में स्वास्थ्यकर्मी और स्टाफ के लोग आ रहे हैं। डॉक्टर्स, सफाईकर्मी, विद्यार्थी, नर्स आदि ने पंजीकरण करवाया है।
[caption id="attachment_473921" align="aligncenter" width="700"]
PGI रोहतक में लगातार बढ़ता वैक्सीनेशन का आंकड़ा[/caption]
डॉ प्रियंका ने बताया कि 18 जनवरी को टीकाकरण शुरू हुआ था जिसके बाद पीजीआई के लगभग 8100 लोगों ने पंजीकरण करवाया है। जिसमें से तकरीबन 2300 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। प्रत्येक दिन में लगभग 300 लोगों को टीका लगाया जाता है।
यह भी पढ़ें- अब भाजपा नेताओं का किसान हर जगह करेंगे विरोध: चढूनी
यह भी पढ़ें- कृषि कानूनों पर लोकसभा में बोले पीएम मोदी- ना मंडी बंद हुई और ना ही MSP
[caption id="attachment_473923" align="aligncenter" width="700"]
PGI रोहतक में लगातार बढ़ता वैक्सीनेशन का आंकड़ा[/caption]
कुछ ऐसे भी स्वास्थ्यकर्मी हैं जिनका तकनीकी कारणों के चलते पंजीकरण नहीं हो पाया है। हालांकि, तकनीकी समस्या दूर होने के बाद उन्हें भी शामिल किया जाएगा। डॉ प्रियंका के अनुसार पहले कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जा रही थी। लेकिन, अब स्वास्थ्यकर्मियों को को-वैक्सीन की डोज दी जा रही है।