हरियाणा: परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के बाद अब हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सोशल मीडिया के जरिए दी है।
उन्होंने लिखा, "मेरी नोवल कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पज़िटिव आयी है। इसलिये वो सभी लोग जो पिछले दिनों मेरे संपर्क में आयें हैं उनसे अनुरोध है की स्वयं को आइसोलेट कर लें व अपनी जांच करवा लें। मुझे किसी प्रकार के लक्षण नहीं हैं। आप सब लोगों के आशीर्वाद से जल्द ही ठीक होकर पुन: जनसेवा के लिये उपस्थित रहुंगा। "
बता दें कि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर बल्लभगढ़ से लेकर फरीदाबाद तक छापेमारी कर बिना कागजात के चल रही 6 बसों समेत 10 वाहनों को इम्पाउंड किया था।
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा का कहना है कि प्रदेश में अवैध रूप से सवारियां ढोने वाले वाहन सरकार को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। ऐसे वाहनों को न केवल जब्त किया जाएगा बल्कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
---PTC NEWS---