Fri, Dec 27, 2024
Whatsapp

शिमला: कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में लगाई फांसी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 23rd 2020 11:11 AM -- Updated: September 23rd 2020 11:13 AM
शिमला: कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में लगाई फांसी

शिमला: कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में लगाई फांसी

शिमला। राजधानी शिमला के क्षेत्रीय अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय में चौपाल की 54 वर्षीय महिला ने अस्पताल की गैलरी में पिल्लर से दुप्पटा बांधकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस महिला को 18 सिंतबर को चौपाल में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डीडीयू शिमला रेफर किया गया था। Corona positive woman suicide in hospital in Shimla educareयह भी पढ़ेंसबसे सुरक्षित ऑफिसर्स कालोनी में हुई चोरी की वारदात रात 12 बजे के बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में कहां चूक रही है इसकी मैजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। शव के पोस्टमार्टम के बाद बाकी चीजें साफ हो पाएंगी। Corona positive woman suicide in hospital in Shimlaफिलहाल डीडीयू को कोविड अस्पताल बनाया गया है लेकिन डॉक्टरों व स्टॉफ की लापरवाही की शिकायतें भी यहां से आती रही हैं। सबकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच बिठाई गई है। यह भी पढ़ेंपुलिस ने दबोचे दो ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी Corona positive woman suicide in hospital in Shimla गौर हो कि कोविड केयर सेंटरों से लोगों के भाग जाने की घटनाएं पहले भी आई हैं लेकिन प्रदेश में यह पहला मामला है जब किसी कोरोना पॉजिटिव ने आत्महत्या कर ली हो।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK