शिमला: कोरोना पॉजिटिव महिला ने अस्पताल में लगाई फांसी
शिमला। राजधानी शिमला के क्षेत्रीय अस्पताल दीन दयाल उपाध्याय में चौपाल की 54 वर्षीय महिला ने अस्पताल की गैलरी में पिल्लर से दुप्पटा बांधकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस महिला को 18 सिंतबर को चौपाल में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद डीडीयू शिमला रेफर किया गया था। यह भी पढ़ें: सबसे सुरक्षित ऑफिसर्स कालोनी में हुई चोरी की वारदात रात 12 बजे के बाद महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है तथा छानबीन शुरू कर दी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले में कहां चूक रही है इसकी मैजिस्ट्रेट जांच की जाएगी। शव के पोस्टमार्टम के बाद बाकी चीजें साफ हो पाएंगी। फिलहाल डीडीयू को कोविड अस्पताल बनाया गया है लेकिन डॉक्टरों व स्टॉफ की लापरवाही की शिकायतें भी यहां से आती रही हैं। सबकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच बिठाई गई है। यह भी पढ़ें: पुलिस ने दबोचे दो ईनामी मोस्ट वांटेड अपराधी गौर हो कि कोविड केयर सेंटरों से लोगों के भाग जाने की घटनाएं पहले भी आई हैं लेकिन प्रदेश में यह पहला मामला है जब किसी कोरोना पॉजिटिव ने आत्महत्या कर ली हो।