कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में 507 लोगों की मौत
नई दिल्ली। कुछ दिनों तक कोरोना के मामलों में कमी होने के बाद एक बार फिर से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ने लग गया है। पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 18,653 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 5.85 लाख के पार पहुंच गया है।
वहीं इस दौरान 500 से अधिक लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। यह जानकारी केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को जारी की।
मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,85,493 हो गयी है। वहीं पिछले 24 घंटों के दौरान इस संक्रमण से 507 लोगों की मौत हुई है जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 17,400 हो गयी है।
हालांकि राहत भरी बात यह बी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों में 13,157 रोगी ठीक हुए हैं, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,47,979 मरीज रोगमुक्त हो चुके हैं।
---PTC NEWS---