कांग्रेस ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी की कोशिश, यह रखी मांग
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद लगातार पार्टी नेता उनसे त्यागपत्र वापस लेने की मांग कर रहे हैं। कई बड़े नेता राहुल गांधी से मुलाकात भी कर चुके हैं। इसके अलावा कई नेता राहुल गांधी के समर्थन में अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं। इस बीच दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ता ने खुदकुशी की कोशिश की है। कार्यकर्ता की मांग है कि अगर राहुल गांधी इस्तीफा वापस नहीं लेते तो वह फंदे पर झूल जाएगा।
[caption id="attachment_314125" align="aligncenter" width="700"] कांग्रेस ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ता ने की खुदकुशी की कोशिश, यह रखी मांग[/caption]
हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को ऐसा करने से रोक लिया और उसे पेड़ से नीचे उतारा। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद उन्हें मनाने की कोशिश भी हुई लेकिन उन्होंने साफ कहा कि वो अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे। ऐसे में लगातार उनसे इस्तीफा वापस लेने की मांग की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बीजेपी नेता के दुर्व्यवहार पर पीएम मोदी सख्त, कही यह बात